मतगणना

मतगणना

''प्रेमिका [नेता प्रेमी से ]-तुम्हारी हार का मुख्य कारण क्या था
नेता प्रेमी -मै शिकार हो गया था
प्रेमिका -किस चीज का ?
प्रेमी -सही मतगणना का
''

इरादा

इरादा

प्रेमी -तुम्हारे घर जाने का क्या इरादा है
प्रेमिका -तुम्हारे पास कितने रुपये है
प्रेमी -लगभग चार सौ रुपये है
प्रेमिका -फ़िलहाल चार पांच दिन तक जाने का कोई इरादा नहीं है

प्रेम

प्रेम

प्रेम से बोला गया
एक शब्द भी,
अनेक दुखी आत्माओ को
शांति प्रदान कर सकता है |

Bk Shivani

प्रशंसा

प्रशंसा

अपनी प्रशंसा सुनकर हम इतने मतवाले हो,
जाते हैं कि फिर हममें विवेक की शक्ति भी,
लुप्त हो जाती है बड़े से बड़ा महात्मा भी,
अपनी प्रशंसा सुनकर फूल उठता है।

Premchand

प्रेमी

प्रेमी

प्रेमिका ने प्रेमी से कहा- अपनी शादी के लिए,
तुम मां से मिलकर देखो,
प्रेमी बोला- नहीं डियर अब तुम्हारे सिवाए,
कोई दूसरी मेरे मन में नहीं बस सकती |

प्रेम

प्रेम

जैन लोग बुद्ध को इतना,
प्रेम करते हैं,
कि वो उनका मज़ाक भी,
उड़ा सकते हैं,
ये अथाह प्रेम कि,
वजह से है,
उनमे डर नहीं है |
OSHO

अहंकार

अहंकार

प्रेम तब खुश होता है,
जब वो कुछ दे पाता है,
अहंकार तब खुश होता है,
जब वो कुछ ले पाता है |
OSHO

देशप्रेमी

देशप्रेमी

प्रेमी, कवि और पागल एक ही ,
चीज़ से बने होते हैं। 
क्योंकि लोग अक्सर देशप्रेमी को ,
पागल कहते है।
Bhagat Singh

 जो मुझसे प्रेम करते हैं I

जो मुझसे प्रेम करते हैं I

मैं उन्हें ज्ञान देता हूँ ,
जो सदा मुझसे जुड़े रहते हैं ,
और जो मुझसे प्रेम करते हैं I
Shrimad Bhagwad Gita

 ममता

ममता

जहाँ मैं और मेरा जुड़ जाता है ,
वहाँ  ममता,  प्रेम, करुणा ,
व समर्पण होता हैं I
Baba Ramdev

आज लाखों बच्चे हैं ,
जो कि स्कूल नहीं जा पाते हैं ,
जबकि इस देश(भारत) में ,
आगे बढ़ने का एकमात्र ,
जरिया शिक्षा ही है।

योग्य

योग्य

कभी-कभी अपने जीवन में ,
इतना कुछ हासिल हो जाता है ,
कि आप सोचने लगते हैं ,
क्या मैं इसके योग्य हूँ ,
भी या नहीं ?

अंत

अंत

जब बाहर परिवर्तन की दर अंदर की तुलना में अधिक है, तो सुनिश्चित कर ले कि अंत निकट है।

उदारीकरण से प्यार

उदारीकरण से प्यार

पश्चिमी दुनिया के लोग उदारीकरण से प्यार करते है
उन्हें किसी भी तरह की कोई लालसा प्रभावित नहीं कर सकती है।

सफलता की कुंजी

सफलता की कुंजी

जीत उन्हीं के भाग्य में होती है ,
जिन्हें अपने जीतने का विश्वास हो ,
आज नहीं तो कल लोग अपनी ,
सफलता की कुंजी खुद ही होते है।

अहंकार

अहंकार

सफलता बहुत खुशी का कारण होती है लेकिन हमें इसे अपने ऊपर इस तरह हावी नहीं करना चाहिए कि वह अहंकार बन जाए।

सफलता

सफलता

सफलता दो बार प्राप्त की जाती है, एक बार मन में और दूसरी बार वास्तविक दुनिया में।

मेहनत

मेहनत

मेहनत से कमाया हुआ एक रुपया अपनी क़दर व क़ीमत में उन दस रुपयों से बेहतर है जो हमें बिना प्रयास के मिल जाएं।

नेतृत्व

नेतृत्व

नेतृत्व अपने से अधिक कुशल व्यक्ति के साथ कार्य करने के आत्मविश्वास का नाम है।

लक्ष्य

लक्ष्य

यदि लोग आपके लक्ष्यों पर हँस नहीं रहे हैं, तो आपके लक्ष्य बहुत छोटे हैं.